Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsHoli Celebrations Begin in Vrindavan Banke Bihari Temple to Celebrate with Colors

बसंत पंचमी से गालों पर ग़ुलाल लगाकर दर्शन देंगे बांकेबिहारी

Mathura News - तीन फ़रवरी से बरसने लगेगा मंदिरों में अबीर ग़ुलालबसंत पंचमी से गालों पर ग़ुलाल लगाकर दर्शन देंगे बांकेबिहारीबसंत पंचमी से गालों पर ग़ुलाल लगाकर दर्शन देंग

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराTue, 21 Jan 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on
बसंत पंचमी से गालों पर ग़ुलाल लगाकर दर्शन देंगे बांकेबिहारी

मंदिरों की नगरी अब होली के रंगों में सराबोर होगी। बसंत पंचमी (तीन फ़रवरी) से मंदिरों में अबीर ग़ुलाल उड़ने लगेगा। ठाकुर बांकेबिहारी महाराज इस दिन दोनों गालों पर ग़ुलाल लगवाकर भक्तों को दर्शन देंगे। पंचमी से धुलैंडी तक बिहारीजी को रोजाना ग़ुलाल का प्रसाद लगाकर भक्तों पर बरसाया जायेगा। बसंत पंचमी से मंदिरों की नगरी में होली की शुरुआत हो जाएगी। मंदिरों में अबीर ग़ुलाल उड़ना शुरू हो जायेगा। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में सेवायत गोस्वामी थाली में प्राकृतिक ग़ुलाल रखकर ठाकुरजी को भोग लगाएंगे और फिर ठाकुरजी के दोनों गालों पर ग़ुलाल लगाकर भक्तों पर बरसाएंगे। यह क्रम पंचमी से शुरू होकर धुलैंडी तक चलेगा, जबकि रंगभरनी एकादशी से रंगों की भी शुरुआत हो जाएगी। मंदिर के प्रबंधक मुनीश शर्मा ने बताया कि बसंत पंचमी को श्रंगार आरती के बाद से अबीर गुलाल का बरसना शुरू हो जाएगा। इस दिन से ठाकुरजी के दोनों गालों पर ग़ुलाल लगाया जायेगा और 40 दिवसीय होली उत्सव के दौरान धुलैंडी तक गालों पर रंग लगा दिखाई देगा। रंगभरनी एकादशी से रंगों की भी शुरुआत हो जाएगी और 14/15 मार्च तक होली का आयोजन मनाया जायेगा।

तीन फ़रवरी को खुलेगा बसंती कमरा

वृंदावन, शाहजी मंदिर में बसंती पंचमी के दिन बसंती कमरा खुलेगा जिसमें ठाकुर श्रीराधारमण महाराज रंगबिरंगी रौशनी से सजे कमरे में दर्शन देंगे। मंदिर के प्रबंधक प्रशांत शाह ने बताया कि तीन फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 तक, सायं पांच से नौ बजे तक, चार फरवरी को सायं पांच बजे से रात्रि नौ बजे तक बसंती कमरा खुलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें