Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsHindustan Nari Samman Event to Honor Women Achievers in Mathura

हिन्दुस्तान नारी सम्मान समारोह आज

Mathura News - हिंदुस्तान समाचार-पत्र द्वारा सोमवार को हिन्दुस्तान नारी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम होटल द मिस्टिक पाम्स में दोपहर एक बजे से होगा, जिसमें आत्मनिर्भरता की दिशा में काम कर रहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराMon, 17 Feb 2025 01:47 AM
share Share
Follow Us on
हिन्दुस्तान नारी सम्मान समारोह आज

हिंदुस्तान समाचार-पत्र की ओर से सोमवार को हिन्दुस्तान नारी सम्मान का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम दोपहर एक बजे से ट्रांसपोर्ट नगर (मंडी समिति) स्थित होटल द मिस्टिक पाम्स पर होगा। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में नये आयाम स्थापित करने के साथ-साथ आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। हिन्दुस्तान नारी सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पांडेय, नगर निगम मथुरा-वृंदावन के नगर आयुक्त शशांक चौधरी होंगे। कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक स्वीटी सुपारी, सह प्रायोजक बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज के अलावा श्री वृंदा ग्रुप, गिर्राज ग्रुप, मन्नत ग्रुप, टेक्मैन ग्रुप, कोषदा ज्वेलर्स, श्रीग्रुप, उमा मोटर्स, बाथ कलेक्शन, बांसुरी रियल्टर्स, चंदा ग्रीन्स रेजिडेंसी, पीके एंड पीके ज्वेलर्स, प्रताप घी, नवल मोटर्स, राधारानी रसगुल्ला भंडार, तोता रंग गुलाल गिफ्ट पार्टनर, होटल द मिस्टिक पाम्स वेन्यू पार्टनर, यूनिकॉम एडवरटाइजिंग, धैर्य मीडिया सॉल्यूशन का भी सहयोग रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें