हिंदूवादी संगठन करेंगे कृष्ण जन्मस्थान पर देहरी पूजन
शौर्य दिवस पर यमुना जल से किया जाएगा पूजन-शौर्य दिवस पर यमुना जल से किया जाएगा पूजन -संतों की बैठक में लिया देहरी पूजन का फैसला वृंदावन, हिन्दुस्तान स
हिंदूवादी संगठनों और संत समाज की रविवार को हनुमान टेकरी आश्रम में हुई बैठक में छह दिसंबर को श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर यमुना जल से देहरी पूजन किये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में हिंदू रक्षा दल, गोरक्षा दल, अखंड भारत परिषद अखाड़ा, श्री राजपूत करणी सेना, भारतीय भवानी, श्री राम-कृष्ण सेना, अखिल भारत हिन्दू महासभा और धर्म रक्षा संघ आदि संगठनों ने समर्थन पत्र दिया। बैठक में श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि छह दिसंबर को अयोध्या में बाबरी मस्जिद का हटना सनातन की गौरवशाली जीत थी। मस्जिद के हटने के बाद भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हो सका। कहा कि छह दिसंबर को श्रीकृष्ण जन्मस्थान का यमुना जल से देहरी पूजन करेंगे। इसके लिये 27 नवंबर को भी बैठक की जाएगी, उसमें रणनीति तैयार होगी। हिंदू महासभा की जिलाध्यक्ष छाया गौतम ने कहा कि संपूर्ण ब्रजमंडल में शौर्य दिवस के कार्यक्रम के जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। आचार्य बद्रीश एवं मोहिनी बिहारी शरण ने बताया कि 21 नवंबर को हुई धर्म संसद के सभी प्रस्ताव प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति को भेजे गए हैं। महामंडलेश्वर कृष्णानंद ने सनातनियों से एकजुट होने का आह्वान किया। बैठक में महंत चन्द्रदास, स्वामी दशरथदास, सोनू शास्त्री, चंद्रकांत पांडेय, राहुल गौतम, राष्ट्रीय महामंत्री अश्विनी शर्मा, डॉ. जमुना शर्मा, जिला अध्यक्ष गुंजन शर्मा, प्रदेश महासचिव विनीता शर्मा, जिला अध्यक्ष युवा नीरज गौतम, बॉबी दीक्षित, हीरोलाल, राम प्रकाश शर्मा, पूजा शर्मा, सीता अग्रवाल, आशीष शर्मा, पंकज ठाकुर, पवन बाबा, विनोद पांडेय आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।