देवमुरारी बापू को मिला भारत गौरव सनातन सम्मान
Mathura News - देवमुरारी बापू को मिला भारत गौरव सनातन सम्मानदेवमुरारी बापू को मिला भारत गौरव सनातन सम्मान

विश्व हिंदू रक्षा परिषद द्वारा लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के सभागार में गत दिनों हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें आचार्य देवमुरारी बापू को भारत गौरव सनातन सम्मान दिया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक रहे। कार्यक्रम में पूर्व सांसद डॉक्टर रामविलास दास बेदांती,अयोध्या हनुमानगढ़ी से राजू दास, विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा)के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र नाथ त्रिपाठी आदि हजारों कार्यकर्ता कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और सभी के द्वारा हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।