Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsHindu Nation Conference Over 54 Organizations Discuss Key Issues Including Temple Rights and Halal Certification Ban

श्रीकृष्ण जन्मभूमि का वाद फास्ट ट्रैक में चले, वक्फ बोर्ड हो समाप्त

Mathura News - हिन्दू जन जागृति समिति के बालाजी देवस्थान मंदिर में दो दिवसीय उत्तर भारत हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन में 54 से अधिक संगठनों ने भाग लिया। इसमें काशी और मथुरा के मंदिरों की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSat, 30 Nov 2024 05:19 PM
share Share
Follow Us on

हिन्दू जन जागृति समिति के बालाजी देवस्थान मंदिर में शनिवार को शुरु हुए दो दिवसीय उत्तर भारत हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन में 54 से अधिक हिन्दुत्ववादी संगठनों ने भाग लिया। अधिवेशन में काशी व मथुरा के मंदिरों की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने, देशभर में अवैध हलाल सर्टिफिकेट पर प्रतिबंध लगाने, वक्फ बोर्ड पूर्णतः समाप्त करने और बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध ठोस कदम उठाने के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई। समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक डॉ. चारुदत्त पिंगले ने कहा कि वक्फ बोर्ड में कोई संशोधन नहीं चाहिए, बल्कि इसे पूर्णतः समाप्त किया जाना चाहिए। देश के बंटवारे के समय 30 फीसदी भूमि पाकिस्तान बनाने को दे दी गई और फिर उसके बाद 1.2 लाख करोड़ की भूमि वक्फ बोर्ड में गई है। इसके लिये हिन्दू राष्ट्र की स्थापना अनिवार्य है। उन्होंने चेताया कि अमरीका के प्यू रिसर्च सेंटर की रिपोर्ट के अनुसार 2050 तक भारत में मुस्लिम आबादी विश्व में सबसे अधिक होगी। उन्होंने काशी और मथुरा के विवादों को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग करते हुए कहा कि इसके लिये समिति द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। कुम्भ में जाकर भी संतों से मिला जाएगा।

पावन चिंतन धारा आश्रम के पवन सिन्हा ने देशभर में अवैध हलाल सर्टिफिकेट पर प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता बताई और लव जिहाद व हलाल अर्थव्यवस्था पर उत्तर प्रदेश सरकार के निर्णय का स्वागत किया। कहा कि भारत में हलाल सर्टिफिकेट की 100 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था होने जा रही है, यह भारत के लिये ठीक नहीं है। आचार्य महामंडलेश्वर प्रणवानंद सरस्वती ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे आक्रमण पर चिंता व्यक्त की। कथा वाचक डॉ. अनुरागकृष्ण पाठक ने भी विचार रखे। समिति के प्रवक्ता नरेंद्र सुर्वे ने मंच का संचालन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें