Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराHindu Mahasabha Protests Against Dirt on Krishna Wall Paintings in Mathura

दीवारों पर आराध्य की पेंटिंग लगाने का किया विरोध

मथुरा नगर निगम की दीवारों पर आराध्य की वॉल पेंटिंग पर गंदगी को लेकर अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने आक्रोश व्यक्त किया है। महासभा ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर पेंटिंग हटाने की मांग की। यदि नगर निगम ने ऐसा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराFri, 22 Nov 2024 05:29 PM
share Share

मथुरा नगर निगम द्वारा नगर के रास्ते में दीवारों पर आराध्य की वॉल पेंटिंग पर की जा रही गंदगी को लेकर अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने आक्रोश व्यक्त किया है। महासभा ने नगर आयुक्त को ज्ञापन दे इन वॉल पेंटिंग को हटाने की मांग की है। अखिल भारत हिंदू महासभा की जिला अध्यक्ष छाया गौतम के नेतृत्व में कार्यकर्ता नगर निगम पहुंचे और नगरायुक्त को ज्ञापन देते हुए कहा कि नगर निगम द्वारा नगर में सौंदरीकरण किया गया है, जिसके तहत प्रमुख चौराहा तथा नगर की प्रमुख दीवारों पर भगवान श्री कृष्ण तथा श्री राधा रानी तथा अन्य देवी देवताओं के चित्रों को उकेरा कर गया है। स्थान स्थान पर बनाई गई इन पेंटिंग्स पर लोगों द्वारा गंदगी की जा रही है। इससे अखिल भारत हिंदू महासभा आक्रोशित है। ज्ञापन में इन पेंटिंग्स को हटाने की मांग की गई। साथ ही चेतावनी दि कि यदि नगर निगम ने ऐसा नहीं किया तो अखिल भारत हिंदू महासभा आंदोलन करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें