Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराHeavy Rainfall Alert Issued in District as Monsoon Clouds Return

जनपद में फिर दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी

जनपद में एक बार फिर बारिश के बादल छा गए हैं। मंगलवार अपराह्न से बारिश शुरू हो गई है, और अगले दो दिनों में भारी बारिश की संभावना है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने मौसम विभाग की चेतावनी के बाद अलर्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराTue, 17 Sep 2024 07:22 PM
share Share

जनपद में एक बार फिर आसमान पर बरसाती बादल छा गए हैं। मंगलवार को अपराह्न से बारिश भी शुरु हो गयी है। रुक-रुक कर मेघ बरस रहे हैं। आने वाले दो दिन जनपद में भारी बारिश होने की संभावना है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा मौसम विभाग द्वारी जारी मौसम बुलेटिन के बाद जनपद में अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को अपराह्न मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। आसमान में घने बादल छाने लगे और दोपहर तीन बजे से मेघों ने बरसना शुरु कर दिया। महानगर के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। वृंदावन में भी अच्छी बरसात हुई। इसके बाद रुक-रुक कर मेघ बरसते रहे, जिससे लोगों में फिर खलबली मच गयी। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा मंगलवार दोपहर जारी अलर्ट में कहा गया है कि 18 और 19 सितंबर के मध्य जनपद में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ भारी बारिश की सम्भावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें