श्रीकृष्ण विराजमान मामले में 30 अप्रैल को होगी सुनवाई
Mathura News - मथुरा। श्रीकृष्ण विराजमान मामले में हिन्दू आर्मी द्वारा दाखिल किए गए वाद में अब 30 अप्रैल को सुनवाई...
श्रीकृष्ण विराजमान मामले में हिन्दू आर्मी द्वारा दाखिल किए गए वाद में अब 30 अप्रैल को सुनवाई होगी। मामले के पक्षकार हिन्दू आर्मी के अध्यक्ष ने सुरक्षा की गुहार लगाते हुए अदालत में प्रार्थना पत्र दिया है। तीन प्रतिवादियों के अधिवक्ता अदालत में उपलब्ध हुए और दावे की कॉपी लेने के लिए अदालत में प्रार्थना पत्र दिया, अदालत ने उन्हें दावे की कॉपी उपलब्ध करा दीं।
खुद को श्रीकृष्ण का वंशज बताते हुए ठाकुर केशवदेव महाराज की ओर से 13.37 एकड़ जमीन को कब्जा मुक्त कराने के मामले की सुनवाई के लिए सिविल जज सीनियर डिविजन ने 30 अप्रैल की तिथि निर्धारित की है। सोमवार को सुनवाई शुरू होने से पूर्व हिन्दू आर्मी के चीफ मनीष यादव ने खुद को जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए अदालत में प्रार्थना पत्र दिया। उनके इस प्रार्थना पत्र पर अदालत ने अभी कोई निर्णय नहीं दिया है। वहीं इस मामले में प्रतिवादी बनाए गए श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा समिति की ओर से अधिवक्ता मुकेश खंडेलवाल, श्रीकृष्ण जन्मस्थान ट्रस्ट की ओर से अधिवक्ता राधाकृष्ण खंडेलवाल, महेश चतुर्वेदी और शाही मस्जिद ईदगाह कमेटी की ओर से अधिवक्ता तनवीर अहमद अदालत में उपलब्ध हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।