बीमारी की सूचना पर सुदामागढ़ी पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, इलाज शुरू
कराहरी। विकासखंड मांट के गांव सुदामा गढ़ी में फैली रहस्यमयी बीमारी की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया, शनिवार को गांव पहुंची स्वास्थ्य...
विकासखंड मांट के गांव सुदामा गढ़ी में फैली रहस्यमयी बीमारी की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया, शनिवार को गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे और इलाज शुरू कर दिया।
विकास खंड मांट के सुदामा गढ़ी में बीमारी ने आस पड़ोस के गांव वालों की नींद उड़ा दी है। सुदामा गढ़ी में फैले बुखार ने दर्जनों लोगों को अपनी चपेट में ले रखा है बुखार से पीड़ित कुछ लोग तो ठीक हो चुके हैं किन्तु अधिकांश लोगों का इलाज चल रहा है। गांव में फैले बुखार ने हर उम्र के लोगों को अपनी चपेट में ले रखा है। लगभग हर घर में बीमार की चारपाई बिछी हुई है। शनिवार को समाचार पत्र में खबर प्रकाशित होने के बाद पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉक्टर शक्ति, डॉक्टर रतन व लैब टेक्नीशियन राकेश ने लोगों के रक्त के नमूने लिए और कुछ के एंटीजन टेस्ट भी किये। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दवा आदि देकर इलाज शुरू कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।