हथकौली में लगा स्वास्थ्य शिविर,180 ग्रामीणों का हुआ चेकअप
मथुरा। जरूरतमंद ग्रामीणों को घर के पास ही स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के ध्येय से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर और आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड शिविर का...
जरूरतमंद ग्रामीणों को घर के पास ही स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के ध्येय से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर और आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड शिविर का आयोजन बलदेव के गांव हथकौली में किया गया।
तेजस्य जन जागृति सोसायटी के तत्वावधान में ये शिविर पूर्व प्रधान रजनी के आवास परिसर में आयोजित हुआ। इसका शुभारंभ पूर्व प्रधान केदार सिंह एवं दयालबाग विवि आगरा के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. अरुण प्रताप सिकरवार ने दीप प्रज्वलित कर किया। स्वास्थ्य शिविर में बुखार, खांसी, दर्द, खुजली, आंखों में दर्द, पेट में गैस बनने जैसी बीमारियों से घिरे महिला, पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग पहुंचे। चिकित्सकों ने इन सभी का चेकअप किया और रोग से संबंधित बीमारियों की नि:शुल्क दवा दी गई। स्वास्थ्य शिविर की ओपीडी में 180 मरीजों को देखा गया व उन्हें दवा दी गई। इस मौके पर आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड भी बनाए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।