Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsGwalior Wins Sudden Death Final Against Mathura in Peace Devi Memorial Football Tournament

फुटबॉल के फाइनल में ग्वालियर की टीम विजेता

Mathura News - शांति देवी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता में दूसरे दिन भी हुए रोचक मुकाबलेशांति देवी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता में दूसरे दिन भी हुए रोचक मुकाबले मथुरा

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराMon, 2 Dec 2024 12:46 AM
share Share
Follow Us on

बीएसए कॉलेज फुटबॉल ग्राउंड पर खेले गए शांति देवी मेमोरियल फुटबॉल के संघर्षपूर्ण व उतार-चढ़ाव भरे फाइनल मैच में ग्वालियर ने मथुरा को सडेन डेथ में 1-0 से हराया। फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुख्य समय में 1-1 ड्रॉ रहा। पेनाल्टी शूट आउट में भी स्कोर 2-2 से बराबर रहा। इसके बाद हुए सडेन डेथ में ग्वालियर ने 1-0 से मैच जीत कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। मथुरा के प्रवीन कुमार को प्लयेर ऑफ टूर्नामेंट व गवलियर के अंकुश कुमार बेस्ट गोलकीपर घोषित किये गए। इससे पूर्व हुए पहले सेमीफाइनल में मथुरा ने एटा को 3-0 से हराया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में ग्वालियर ने दिल्ली को 2-1 से हराया। मुख्य अतिथि राजा राम शर्मा व विशिष्ट अतिथि जिला खेल अधिकारी राकेश यादव, प्राचार्य डॉ. ललित मोहन शर्मा ने विजेता व उप विजेता टीम व खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मेडल प्रदान किये। साथ ही टीमों व खिलाड़ियों को भरपूर उत्साहवर्धन किया और मथुरा में फुटबॉल के विकास को बढ़ावा देने में हर सम्भव मदद का भरोसा दिया। पंडित शोभाराम शर्मा ने विजेता व उप विजेता टीमों को नकद पुरष्कार क्रमशः 21 हजार व 11 हजार रुपये प्रदान किये। प्राचार्य डॉ. ललित मोहन शर्मा ने कहा कि इस प्रतियोगिता से प्राप्त अनुभव के बाद बीएसए कॉलेज जल्द ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन करेगा।

फाइनल मुकाबले के दौरान डॉ. गीतांजली शर्मा, अशोक धाकरे, कन्हैया गुर्जर, डॉ. रवीश शर्मा, डॉ. जीएस गौतम मौजूद रहे। प्रतियोगिता आयोजक सचिव प्रदीप प्रकाश, सोनू ठाकुर, प्रवीन कुमार व कपिल अत्रि रहे। डा. जसवंत ठाकुर ने तकनीकी निदेशक की भूमिका निर्वाह की। आयोजन में पंकज, यशु, प्रेरणा, खुशबू, तनिष्क, शिवानी, अनुप्रिया, महेश गौतम, गोविंद व अमित शर्मा का सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें