Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराGuidelines for Devotees Amid Anticipated Crowds at Ladli Ji Birth Festival in Barsana

राधाष्टमी : प्रशासन ने बरसाना के लिए जारी की गाइड लाइन

10 और 11 सितंबर को बरसाना में लड़ली के जन्मोत्सव पर होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गाईड लाइन जार

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराTue, 10 Sep 2024 01:32 AM
share Share

10 और 11 सितंबर को बरसाना में लाड़ली के जन्मोत्सव पर होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गाईड लाइन जारी की है। बरसाना में राधा रानी के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। अपर जिलाधिकारी (वित्त) योगानंद पांडेय ने बताया कि श्रीराधा जन्मोत्सव 10 से 11 सितम्बर तक मनाया जायेगा। इस पर्व का मुख्य कार्यक्रम बरसाना स्थित श्री लाड़ली जी मंदिर में होगा। गाइड लाइन

-अपने साथ जितना आवश्यकता हो, उतनी ही सामग्री रखें।

-कोशिश करें कि दिव्यांग, वृद्ध, छोटे बच्चों को साथ लेकर न जाएं।

-रैली, आयोजन स्थल, उत्सव, दर्शनीय स्थल के लिए बनाए गए नियमों का पालन करें।

-किसी भी स्थिति में अपने आगे वाले व्यक्ति को धक्का न दें।

-किसी झगडे-फसाद की स्थिति में न पड़ें।

-जिस आयोजन स्थल पर आप जा रहे हैं, वहां के मानचित्र को जरूर समझ लें।

-इमरजेंसी कांटेक्ट नंबर्स का ज्ञान रखें।

-इमरजेंसी पड़ने पर निकटम तैनात प्रशासन कर्मी से मिलें।

-बच्चों व वृद्ध व्यक्तियों पर विशेष ध्यान दें।

-आपात स्थिति में टॉर्च, रेन कोट इत्यादि का प्रयोग करें।

-किसी भी आपात स्थिति में पुलिस-100/112, एम्बुलेंस 108 व आपदा कण्ट्रोल रूम 1077 पर संपर्क करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें