कुश्ती दंगल में बराबर पर छूटीं कुश्तियां
Mathura News - शनिवार को बाबूगढ़ गांव में एक विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। इसमें हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली के पहलवानों ने भाग लिया। समाजसेवी सोहन सिंह ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विजेता...

क्षेत्र के गांव बाबूगढ़ में शनिवार को विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया। इसमें हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली के पहलवानों ने भाग लेकर प्रतिभा प्रदर्शन किया। दर्शकों ने पहलवानों का तालियों से उत्साहवर्धन किया। शुभारंभ समाजसेवी सोहन सिंह उर्फ सोनू ठाकुर ने पहलवानों के हाथ मिलवाकर किया। कमेटी ने विजेता पहलवानों को इनाम देकर सम्मानित किया। दंगल की आखिरी कुश्ती विक्रम पहलवान जानू और संजय पहलवान पलवल के बीच एक लाख पर हुई, जो बराबरी पर छूटी। सोनू ठाकुर, ठा. कुंवर तेजपाल सिंह ने दंगल में कई कुश्तियां अपनी ओर से करायीं। रेफरी की भूमिका भगवान सिंह पहलवान ने निभाई। कमेटी ने अतिथियों का पटुका, पगड़ी पहनाकर भव्य सम्मान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।