गिरिराज नगरी में श्री राम के जयकारों के बीच निकली रामबारात
Mathura News - गिरिराज महाराज की नगरी में श्री राम के जयकारो के बीच बुधवार को राम बारात धूमधाम से निकली। राम बारात के आयोजन से तलहटी श्री राम के जयकारों से गूंज उठी।
गिरिराज महाराज की नगरी में श्री राम के जयकारों के बीच बुधवार को राम बरात धूमधाम से निकली। राम बारात के आयोजन से तलहटी श्री राम के जयकारों से गूंज उठी। देर शाम मानसी गंगा तट स्थित श्री यमुना मोहन जी मंदिर से राम बरात बैंड बाजों के साथ शुरू हुयी। भव्य झांकियों के बीच घोड़ों पर सवार होकर श्री राम, लक्षमण, भरत व शत्रुघन जैसे ही सिया को ब्याहने निकले तो चारों ओर जय श्री राम के जयघोष होने लगे। श्री रामलीला कमेटी गोवर्धन की अगुवाई में रामबारात कस्वा के पुरोहित पायसा, डीग अड्डा, बड़ा बाजार, हाथी दरवाजा, दसविसा व दानघाटी से होती हुई होटल गिर्राज इन स्थित जनकपुरी पहुंची। जनकपुरी में गिर्राज मिष्ठान भंडार के स्वामी भगवान सिंह सैनी ने राम बारात की अगवानी करते हुये स्वागत कर सभी को भोज कराया। राम बारात का कस्बे में जगह-जगह आरती उतार कर स्वागत किया गया। रामवारात में गोवर्धन विधायक ठाकुर मेघश्याम सिंह, रामलीला कमेटी अध्यक्ष डॉक्टर विनोद दीक्षित, महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा, बबलू सोनी, मनसुखा सोनी, दिलीप कौशिक, चेयरमैन प्रतिनिधि मनीष लंबरदार, घनश्याम , सुरेश पंडित मोटर वाले, ब्रजेंद्र सैनी, अजय अग्रवाल चक्की वाले, जितेंद्र पुरोहित, कोषाध्यक्ष आदेश अग्रवाल, सभासद अमित गोस्वामी, बिर्जो गुप्ता, डॉक्टर संजीव कौशल, मुकेश शर्मा कातिब ,हरिओम पुजारी, कान्हा शर्मा, दीपक अग्रवाल काका, हेमंत शर्मा आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।