Grand Fair at Ancient Manshada Devi Temple on April 4 Wrestling and Cultural Events Planned देवीआटस में 4 को होगा मंशादेवी का मेला व कुश्ती दंगल, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsGrand Fair at Ancient Manshada Devi Temple on April 4 Wrestling and Cultural Events Planned

देवीआटस में 4 को होगा मंशादेवी का मेला व कुश्ती दंगल

Mathura News - 4 अप्रैल को देवीआटस स्थित प्राचीन मंशादेवी अष्टभुजी योग माया मंदिर में भव्य मेला होगा। मेले में कुश्ती दंगल और रसिया दंगल का आयोजन होगा। मंदिर के पीछे अष्टावक्र कुंड की सफाई की जा रही है। समाजसेवी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराWed, 2 April 2025 05:08 AM
share Share
Follow Us on
देवीआटस में 4 को होगा मंशादेवी का मेला व कुश्ती दंगल

छटीकरा। गांव देवीआटस स्थित प्राचीन मंशादेवी अष्टभुजी योग माया मंदिर में 4 अप्रैल को भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा। शाम को कुश्ती दंगल एवं रात्रि में रसिया दंगल होगा। मेला कमेटी तैयारियों में जुटी हुई है। पौराणिक मंशादेवी अष्टभुजी मंदिर के बारे में जानकारी देते हुए पुजारी गोविंदराम ने बताया कि ये अष्टावक्र ऋषि की तपोस्थली है। यहां अष्टावक्र ऋषि की तपस्या से मंशा देवी स्वयं प्रकट हुई थी। जिससे इस जगह का नाम देवी आट्स पड़ा। मंदिर के पीछे अष्टावक्र कुंड है। समाजसेवी नरसी वैष्णव ने बताया कि 4 अप्रैल को लगने वाले भव्य मेले को लेकर मंदिर के पीछे पौराणिक अष्टावक्र कुंड की सफाई कराकर उसमें शुद्ध जल भरवाया जा रहा है। वहीं मेले में लगने वाली दुकानें मंदिर के खाली पड़े मैदान में लगवाई जाएंगी। जिससे श्रद्धालुओं के साथ किसी दुकानदार को कोई परेशानी ना हो। बताया मेले की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से मंशा देवी के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।