Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराGrand Celebration of 56 Offerings on Anant Chaturdashi at Govardhan

नवरत्नों से होगा गिर्राज जी का शृंगार, आमंत्रण पत्रिका का हुआ लोकार्पण

गोवर्धन की गिरि तलहटी में अनंत चतुर्दशी पर छप्पन भोग के लिए तैयारी चल रही है। मुरारी अग्रवाल द्वारा न्योता पत्रिका का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम 15 सितंबर से शुरू होकर 17 सितंबर को छप्पन भोग के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराTue, 10 Sep 2024 07:25 PM
share Share

गोवर्धन की गिरि तलहटी में अनंत चतुर्दशी पर होने वाले छप्पन भोग के लिए गोवर्धन में गिरिराज प्रभु को न्योता दिया गया। उसके बाद वृंदावन के श्री कृष्ण सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रभु की आमंत्रण पत्रिका का लोकार्पण गिरिराज सेवा समिति के संस्थापक मुरारी अग्रवाल द्वारा किया गया। इससे पूर्व गिरिराज प्रभु की छवि पर समिति के संस्थापक मुरारी अग्रवाल, अध्यक्ष दीनानाथ, महामंत्री अशोक कुमार आढ़ती ने दीप प्रज्वलन कर लोकार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समिति के महामंत्री अशोक कुमार आढ़ती ने बताया कि अनंत चतुर्दशी 17 सितंबर को गोवर्धन की बड़ी आन्यौर परिक्रमा मार्ग की गिरि तलहटी में होने वाले छप्पन भोग की तैयारियां पिछले एक माह से चल रही हैं। कोलकाता और उड़ीसा के कारीगर 100 फुट ऊंचा राजमहल ब्रज शैली में बना रहे हैं। पूरी तलहटी को सजाने के लिये थाइलैंड, मॉरीशस और मलेशिया से विदेशी फूल मंगाये गये हैं।

प्रभु का शृंगार सोने-चांदी, नवरत्नों से वैष्णव संप्रदाय के पंडित शरद मुखिया द्वारा किया जाएगा। तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत 15 सितंबर को दुग्ध धारा परिक्रमा से होगी। 16 सितंबर को सुबह पंचरत्नम महाभिषेक सात नदियों के पवित्र जल और और जड़ी बूटियों से होगा। 16 की शाम 7 बजे से स्वामी हरिदास संगीत समारोह में प्रसिद्ध भजन गायक गोविंद भार्गव की संध्या होगी। छप्पन भोग अनंत चतुर्दशी 17 सितंबर को होगा, जिसमें गाय के शुद्ध घी से 21 हज़ार किलो 56 भोग प्रसाद वैष्णव विधि से तैयार होगा। दर्शन दोपहर 3 बजे से रात्रि 12 बजे तक होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें