सर्राफा कमेटी ने किया पुलिस का सम्मान
Mathura News - गोविंद नगर पुलिस ने हाल ही में सर्राफा व्यवसायियों के साथ हुई आपराधिक घटनाओं का खुलासा किया और बरामदगी की। सर्राफा कमेटी ने पुलिस टीम को सम्मानित किया, जिससे व्यापारियों में विश्वास की भावना जाग्रत...
विगत दिनों सर्राफा व्यवसायियों के साथ हुईं आपराधिक घटनाओं पर गोविंद नगर पुलिस टीम द्वारा तत्काल सक्रियता दिखाते हुए घटनाओं का खुलासा एवं बरामदगी की। इस पर सर्राफा कमेटी ने गोविंद नगर पुलिस टीम को गुढ़हाई बाजार स्थित सर्राफा भवन सम्मानित किया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक गोविंद नगर देव पाल सिंह पुंडीर और टीम को सम्मान करते हुए कमेटी के मंत्री राजकुमार वृंदावन वालों ने कहा कि वर्तमान में पुलिस विभाग द्वारा जो सहयोग किया गया है, उससे प्रत्येक सर्राफा व्यवसाईयों के मन में एक विश्वास की भावना जाग्रत हुई है। कमेटी उपाध्यक्ष अजय मास्टर, वरिष्ठ सर्राफा व्यवसाई त्रिलोकी नाथ, दिनेश चंद बिसावर वालों ने पटुका ओढ़ा कर और सम्मान पत्र भेंट किया। कार्यक्रम में अशोक बंसल, कृष्ण मुरारी, सुभाष चंद, मुकेश कुमार, रोहित मित्तल, अश्वनी कुमार, विनोद कुमार गुड्डा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।