Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराGovernment wheat purchasing center victim of dislocations BKI will encircle

सरकारी गेहुं क्रय केंद्र अव्यवस्थाओं के शिकार, भाकियू करेगी घेराव

बलदेव। सरकारी गेहुं क्रय केंद्रों पर अव्यवस्थायों को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश महासचिव रामवीर सिंह तोमर और जिला अध्यक्ष देवेंद्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराThu, 15 April 2021 05:21 PM
share Share

सरकारी गेहुं क्रय केंद्रों पर अव्यवस्थायों को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश महासचिव रामवीर सिंह तोमर और जिला अध्यक्ष देवेंद्र पहलवान ने जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी राजेश्वर प्रताप से फोन पर शिकायत की है। उन्होंने कहा कि पटलौनी सोसायटी पर क्रय केंद्र अभी तक शुरू नहीं हो सका है। पचावर, महावन, क्रय केंद्रों पर किसानों की बजाय व्यापारियों का गेहूं खरीदा जा रहा है। किसानों को परेशान किया जा रहा है। जनपद के किसी भी क्रय केंद्र पर किसानों के बैठने और पानी पीने तक की व्यवस्था नहीं है।

रामवीर सिंह तोमर ने कहा है कि जनपद में सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों के सुचारू रूप से चालू नहीं होने के कारण किसानों को मजबूरी में 1700 रुपये में गेहूं को बेचना पड़ रहा है। पूरे जनपद में ज्यादातर क्रय केंद्र शुरू नहीं हो सके हैं और जो क्रय केंद्र शुरू हो गए हैं वहां पर किसानों का शोषण हो रहा है। बलदेव, महावन, राया, मांट सब जगह किसानों को परेशान किया जा रहा है। पंजीकरण जैसी जटिल प्रक्रिया के बाद किसानों को सत्यापन के लिए कई-कई दिन इंतजार कराया जा रहा है। सत्यापन के बाद टोकन नम्बर भी मिल जाता है तो उसके बाद क्रय केंद्रों पर किसानों को अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें