पीडब्ल्यूडी 25 नवंबर से हटवाएगा अतिक्रमण
कैलाश मार्ग के निर्माण के बाद लोक निर्माण विभाग 25 नवंबर से सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान शुरू करेगा। विभाग ने सड़क के 12 मीटर के दायरे में अवैध निर्माणों को चिह्नित किया है और...
कस्बे के कैलाश मार्ग के निर्माण के बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। इसके लिए विभाग 25 नवंबर से अभियान चलाएगा। उन्होंने सड़क के 12 मीटर के दायरे में बने अवैध निर्माणों को चिह्नित किया है। यहां बलदेव से आगरा सिकंदरा तक सड़क को सात मीटर चौड़ा किया जा रहा है। सड़क निर्माण के लिए अधिकारियों ने कुछ स्थानों पर दोनों ओर निशान लगा दिए हैं। विभाग ने मुनादी कराकर टीन शेड, पक्के चबूतरे, दुकान आदि को हटाने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को अधिकारी एसडीएम महावन की अनुमति से अतिक्रमण तुड़वाने पहुंचे, तो फोर्स कम होने के कारण अभियान रोक दिया। उन्होंने सभी को 25 नवंबर सोमवार से पूर्व अपने अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए हैं। इससे दुकानदारों में खलबली मच गई है। किराए पर दुकान चला रहे दुकानदार ज्यादा बेचैन है। कुछ समय बाद ही अगहन पूर्णिमा मेला है। पीडब्ल्यूडी अभियंता बीड़ी शर्मा ने कहा कि हथकोली तिराहे से बलदेव की ओर 300 मीटर से अतिक्रमण हटवाया जायेगा। जहां मार्ग बहुत संकरा है। उसके बाद तिराहे से कैलाश मार्ग की ओर 12 मीटर सरकारी जमीन निकलवाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।