Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराGovernment School in Arrua Offers Private School-Like Environment with Innovative Resources

स्कूल स्टाफ वेतन के पैसे से चमका रहा स्कूल

क्रॉसर-अर्रुआ के सरकारी स्कूल का निजी स्कूल जैसा है माहौलस्कूल स्टाफ वेतन के पैसे से चमका रहा स्कूलस्कूल स्टाफ वेतन के पैसे से चमका रहा स्कूल

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराThu, 21 Nov 2024 12:48 AM
share Share

अर्रुआ के उच्च प्राथमिक विद्यालय का माहौल देखने में किसी निजी स्कूल के कम नहीं है, यहां तैनात स्टाफ़ अपने वेतन से स्कूल में जरूरी संसाधनों की पूर्ति कर रहा है। ब्लॉक में यह ऐसा सरकारी स्कूल है, जो सीसीटीवी से लैस है। सीसीटीवी कैमरे व टीवी भी विद्यालय स्टाफ द्वारा लगवाए गए हैं। यहां के बच्चे अंग्रेजी भी बोलते हैं। 144 बच्चों के पंजीकरण के सापेक्ष में करीब 90 प्रतिशत बच्चे यहां रोजाना आते हैं। सहायक अध्यापक मुरलीधर गोपाल ने 15 हजार का फर्नीचर खरीदकर कक्षा चार में लगवाया था। गणेश सिंह सहायक अध्यापक ने 26 हजार रुपये का फर्नीचर कक्षा सात के लिए खरीदा है। हेड मास्टर डॉ. पंकज बंसल, मिथलेश चौधरी, मंजुलता, मुरलीधर, शिव कुमार चौधरी, गणेश सिंह, निधि कुमारी, शिक्षामित्र लता शर्मा व उर्मिला शर्मा ने मिलकर पैसे एकत्रित करके 5 किलो वाट का स्ट्रेबलाइजर व तीन इनवर्टर स्कूल में लगवाए हैं। स्टाफ की प्रेरणा से मथुरा के शशांक खंडेलवाल ने स्कूल में साउंड सिस्टम लगवाया है। स्कूल में लगा लेजर प्रिंटर खराब होने पर बुधवार को हेड मास्टर ने निजी संसाधनों से एक प्रिंटर खरीद कर स्कूल में लगाया है। हेड मास्टर पंकज बंसल ने बताया कि 29 व 30 नवंबर को जनपद में नेट की परीक्षा प्रस्तावित है। इसके लिए विभाग द्वारा ओएमआर सीट पर अभ्यास कराया जा रहा है। बाजार में प्रिंट निकलवाने का खर्चा अधिक होने के कारण तत्काल प्रिंटर खरीदा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें