स्कूल चलो अभियान की निकाली रैली
Mathura News - गोवर्धन में उच्च प्राथमिक विद्यालय भगौसा के छात्रों ने 'स्कूल चलो अभियान' के तहत बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन कराने के लिए जागरूकता रैली निकाली। रैली का शुभारंभ पूर्व प्रधान गिरधारी लाल शर्मा ने किया।...

गोवर्धन। स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय भगौसा के छात्र छात्राओं द्वारा गांव में बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन कराने के लिए सभी जागरूकता रैली निकाली। रैली का शुभारंभ पूर्व प्रधान गिरधारी लाल शर्मा ने किया। रैली में विद्यालय के बच्चे अपने हाथों में स्कूल चलो अभियान से संबंधित तख्तियां लेकर चल रहे थे। पूर्व प्रधान गिरधारी लाल शर्मा व विद्यालय प्रधानाध्यापक बाबू लाल मिश्रा अभिभावकों से अपील की गई कि वह अपने पाल्यों का प्रवेश विद्यालय में कराएं। विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष गिर्राज ने सभी से सरकारी स्कूल में बच्चों का अधिक से अधिक नामांकन कराने व शासन की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। विद्यालय की छात्रा पायल पाठक ने अंग्रेजी एवं हिंदी में स्लोगन के माध्यम से शिक्षा का महत्व समझाया। इस दौरान सहायक अध्यापिका मीना कुमार, अजय बघेल, अश्वनी कुमार शर्मा, कुसुम आंगनवाड़ी कार्यकत्री रेखा व अन्य ग्रामीण शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।