गोवर्धन पुलिस ने पांच हजार का इनामी टटलू पकड़ा
गोवर्धन पुलिस ने देवसेरस के पास से शमीम गैंग के पांच हजार के इनामी शौकत को असलाह और नशीले पदार्थ समेत पकड़ लिया। वह तिहरे हत्याकांड के अलावा दिल्ली में भी हत्या, लूट के आरोप में वांछित चल रहा था।...
गोवर्धन पुलिस ने देवसेरस के पास से शमीम गैंग के पांच हजार के इनामी शौकत को असलाह और नशीले पदार्थ समेत पकड़ लिया। वह तिहरे हत्याकांड के अलावा दिल्ली में भी हत्या, लूट के आरोप में वांछित चल रहा था। पुलिस लाइन में सोमवार को एसपी देहात आदित्य शुक्ला ने बताया कि एसएसपी स्वप्निल ममगाई के निर्देशन में शातिर अपराधी और इनामियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चल रहा है। रविवार की रात प्रभारी निरीक्षक गोवर्धन कमलेश सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। तभी गांव देवसेरस से पहले सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में खड़े युवक को घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान इसके कब्जे से देसी बंदूक, कारतूस के अलावा 550 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया। एसपी देहात ने बताया कि पूछताछ पर पता चला कि पकड़ा गया शौकत निवासी देवसेरस शमीम गैंग का शातिर अपराधी है। इस पर हत्या, जानलेवा हमला, लूट, टटलूगीरी आदि के करीब बीस मुकदमे हैं। दिल्ली में हत्या कर लूट, आंध्र प्रदेश में भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। देवसेरस में हुए तिहरे हत्याकांड का आरोपी है। इतना ही नहीं, यह इलाके में होने वाली टटलूगीरी से मिलने वाली रंगदारी से टटलू गिरोह से आधा हिस्सा लेता था। पिछले आठ साल से फरार चल रहा था। इस पर पांच हजार रुपये का इनाम है। इस मौके पर सीओ गोवर्धन आलोक दुबे भी मौजूद रहीं। एसएसपी की ओर से पुलिस टीम को पांच हजार रुपये का इनाम दिलाने की संस्तुति की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।