गोवर्धन पुलिस ने पकड़ा पांच हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर
तीन साल पहले गोवर्धन के गांव देवसेरस में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर तीन लोगों की हत्या करने का आरोपी पांच हजार का इनामी इस्सर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसे मुठभेड़ के बाद देशी बंदूक, कारतूस समेत...
तीन साल पहले गोवर्धन के गांव देवसेरस में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर तीन लोगों की हत्या करने का आरोपी पांच हजार का इनामी इस्सर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसे मुठभेड़ के बाद देशी बंदूक, कारतूस समेत गिरफ्तार कर चालान किया। शातिर पर हत्या, लूट, टटलूगीरी आदि के करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।सोमवार शाम को गोवर्धन के प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिंह, उपनिरीक्षक अरविंद कुमार बंबा के पास पहुंचे। इस्सर ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद में पुलिस ने घेराबंदी कर 5000 के इनामी इस्सर पुत्र पहलवान को गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से एक देशी बंदूक, कारतूस, खोखा बरामद किया है। एसएसपी विनोद मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा शातिर व 5000 का इनामी इस्सर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इस पर हत्या लूट, डकैती के करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे हैं। तीन वर्ष से फरार चल रहा था। उन्होंने पुलिस टीम को पांच हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। इस मौके पर सीओ गोवर्धन आलोक दुबे मौजूद थीं।दोसेरस में खेली थी खूनी होली, सीएम जिले में थेपकड़ा गया इस्सर मामूली अपराधी नहीं है। वर्ष-2014 में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जतीपुरा क्षेत्र में एक समारोह में भाग लेने आए थे। उसी दौरान शमीम गैंग ने गांव देवसेरस में विरोधी मिश्रा गैंग के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर तीन की हत्या कर दी थी। इससे पूर्व भी यह पुलिस के ऊपर जानलेवा हमला कर चुका है। टटलुओं के लिए अलग से बनेगी सर्विलांस सेलजिले के गोवर्धन, बरसाना, छाता, शेरगढ़, कोसीकलां इलाके में टटलुओं द्वारा की जा रही देश भर के विभिन्न हिस्सों के लोगों से लूटपाट, अपहरहण कर फिरौती वसूली की घटनाओं के बाद से ही मामले को शासन पर मॉनीटरिंग करने लगा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी विनोद मिश्रा ने टटलुओं की एक्जेक्ट लोकेशन ट्रेस करने को अब अलग से सर्विलांस सेल टीम में पुलिस कर्मी गठित किए जाएंगे। इस टीम का काम केवल टटलुओं की लोकेशन लेना रहेगा, ताकि सूचना पर तत्काल इनका मोबाइल सर्विलांस पर लगाकर कार्रवाई की जा सके।टटलुगीरी पर डीजीपी गंभीरडीजीपी ने खुद इस प्रकार की घटनाओं का संज्ञान में लिया है। एसएसपी ने बताया कि जितने भी शातिर टटलू गिरोह के सदस्य हैं। उन्हें बक्खा नहीं जाएगा। ऐसे टटलू जो कम से कम दो या अधिक मामले में शामिल रहें हैं, उनकी हिस्ट्रीशीट खोली जाएगी। इसके साथ ही इनकी चल-अचल सम्पत्ति भी जब्त की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।