गोवर्धन पुलिस ने पांच टटलूबाज दबोचे
Mathura News - थाना गोवर्धन पुलिस ने रविवार देर रात राधाकुंड बाइपास पर पांच शातिर टटलुओं को गिरफ्तार किया। इनके पास से पांच मोबाइल और फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए। पकड़े गए अभियुक्तों में इमरान, इकरान, आजम, निषार...
थाना गोवर्धन पुलिस ने रविवार देर रात राधाकुंड बाइपास पर धर्मकांटे के समीप से घेराबंदी कर पांच शातिर टटलुओं को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से पांच मोबाइल, फर्जी आधार कार्ड बरामद कर चालान किया है। देर रात करीब साढ़े 12 बजे पुलिस टीम ने राधाकुण्ड बाईपास की ओर धर्म कांटे के समीप से घेराबंदी कर लोगों के साथ साइबर अपराध कर ठगी करने वाले पांच शातिर टटलूबाजों को गिरफ्तार किया। पकड़े गये इमरान उर्फ इम्मी, इकरान उर्फ इक्की, आजम उर्फ नेहना, निषार उर्फ निस्शू, साहिल निवासीगण गांव देवसेरस, गोवर्धन के कब्जे से पुलिस टीम ने पांच मोबाइल,पांच फर्जी आधार कार्ड बरामद कर चालान किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।