Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsGovardhan Police Arrest Five for Cyber Fraud Seize Mobile Phones and Fake Aadhar Cards

गोवर्धन पुलिस ने पांच टटलूबाज दबोचे

Mathura News - थाना गोवर्धन पुलिस ने राधाकुंड बाइपास पर धर्मकांटे के समीप से घेराबंदी कर पांच शातिर टटलुओं को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से पांच मोबाइल और फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए। ये लोग साइबर अपराध कर ठगी करते...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराMon, 26 Aug 2024 11:42 PM
share Share
Follow Us on

थाना गोवर्धन पुलिस ने रविवार देर रात राधाकुंड बाइपास पर धर्मकांटे के समीप से घेराबंदी कर पांच शातिर टटलुओं को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से पांच मोबाइल, फर्जी आधार कार्ड बरामद कर चालान किया है। देर रात करीब साढ़े 12 बजे पुलिस टीम ने राधाकुण्ड बाईपास की ओर धर्म कांटे के समीप से घेराबंदी कर लोगों के साथ साइबर अपराध कर ठगी करने वाले पांच शातिर टटलूबाजों को गिरफ्तार किया। पकड़े गये इमरान उर्फ इम्मी, इकरान उर्फ इक्की, आजम उर्फ नेहना, निषार उर्फ निस्शू, साहिल निवासीगण गांव देवसेरस, गोवर्धन के कब्जे से पुलिस टीम ने पांच मोबाइल,पांच फर्जी आधार कार्ड बरामद कर चालान किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें