गोकुल के रास्ते ‘बाहरियों के लिए बंद
Mathura News - मथुरा। गोकुल पर भी लॉकडाउन का पूरा असर दिख रहा है। गोकुलवासियों की मांग पर नगरपंचायत प्रशासन ने गोकुल बैराज से मुरलीधर घाट और अन्य घाटों पर आने-जाने वाले मार्गों को बंद कर दिया...
गोकुल पर भी लॉकडाउन का पूरा असर दिख रहा है। गोकुलवासियों की मांग पर नगरपंचायत प्रशासन ने गोकुल बैराज से मुरलीधर घाट और अन्य घाटों पर आने-जाने वाले मार्गों को बंद कर दिया है।
विगत कई दिन से गोकुल नगरवासी मांग कर रहे थे कि गोकुल रास्तों को बंद किया जाए। ज्यादातर दूधवाले-सब्जीवाले सभी गोकुल के अंदर होकर गाड़ियां लेकर आ जा रहे थे। वे गोकुल में हर जगह भीड़ लगा देते थे। ऐसे में सहमति बनी कि गोकुल के सभी रास्तों को बंद करना ही बेहतर होगा। इन रास्तों पर गोकुल के युवा दो दो घंटे ड्यूटी देंगे और बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को गोकुल में प्रवेश नहीं करने देंगे। इस समय गोकुल में बाहर से आने वाले लोग महावन, प्रेमनगर, रमणरेती, चिन्ताहरण दाऊजी आदि जगहों पर गोकुल के अंदर होकर निकल रहे थे, उन सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है। इस बारे में नगरपंचायत अध्यक्ष संजय दीक्षित ने कहा कि जब तक लॉकडाउन रहेगा, तब तक गोकुल में बाहर से आने जाने वाले सभी रास्ते बंद रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।