शिविर में 150 छात्राओं ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण
Mathura News - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मथुरा महानगर ने अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया, जिसमें 150 छात्राओं ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। शिविर में ब्लड ग्रुप, आयरन और अन्य...
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मथुरा महानगर द्वारा अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर 150 छात्राओं ने सहभागिता करते हुए स्वास्थ्य परीक्षण कराया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में आयोजित शिविर में छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। प्राचार्य डॉ. अनिल वाजपेया ने अपने संदेश में स्वस्थ युवा, व्यस्त युवा, मस्त युवा की बात कही। शिविर में छात्राओं के ब्लड ग्रुप परीक्षण, आयरन तथा अन्य पोषक तत्वों की कमी आदि जांच भी की गई। मुख्य चिकित्सक के रूप में डॉ. अमन साहू थे। समन्वय डॉ. आरती पाठक ने किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अमन पाण्डेय, शिवा गौतम, वंशिता अग्रवाल आदि परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रवक्ता रोहित वाजपेयी, डॉ. निर्मल वर्मा, नूतन देहर, दीक्षा, सारिका भाटिया, शायमा, शालिनी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।