फर्जी पेन कार्ड बनाकर रिटर्न दाखिल करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज
क्रॉसर-अदालत के आदेश पर आयकर अधिकारी, चार्टड एकाउंटेट के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट सीए सहित चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। पुलिस मामले की जांच क
एक आधार कार्ड नम्बर पर दो पैन कार्ड जारी कराकर पीड़ित के बिना जानकारी आयकर रिटर्न दाखिल करने के मामले में अदालत के आदेश पर हाइवे थाने में आयकर अधिकारी, कर्मचारी, सीए सहित चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अजय नगर थाना हाइवे निवासी नेत्रपाल शर्मा ने बताया कि उसके पुत्र धनेश की शादी आयकर कर्मचारी हरचरन उपाध्याय की पुत्री सीमा उपाध्याय के साथ तकरीबन सात वर्ष पूर्व हुई थी, जो लम्बे समय से अपने पिता के घर ही रह रही है। सीमा उपाध्याय ने अपने आधार में हेराफेरी कर एक ही आधार पर दो पैन कार्ड जारी करवा लिए। पीड़ित का आरोप है कि आयकर अधिकारी सुनील सक्सेना, कर्मचारी हरचरन उपाध्याय, सीए संजय खंडेलवाल, सीमा उपाध्याय ने सांठगांठ करके फर्जी पैन कार्ड जारी करवाकर आयकर रिटर्न दाखिल कर दिया। इसकी शिकायत पुलिस से की गई, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इस पर उन्होंने सीजेएम कोर्ट में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। सीजेएम ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश हाइवे पुलिस को दिए। हाइवे पुलिस ने चारों को खिलाफ अपराधिक षडयंत्र रचने, धोखाधड़ी करने सहित आईपीसी की 13 धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। हइवे पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।