Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराFraudulent Ayushman Cards Created by Mathura Jan Seva Kendra Legal Action Requested

फर्जी तरीके से आयुष्मान कार्ड बनाने की रिपोर्ट दर्ज

मथुरा जन सेवा केंद्र द्वारा एक महिला अधिवक्ता सहित तीन लोगों के फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने का मामला सामने आया है। रेखा यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जांच में पाया गया कि कार्ड बनाने में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSat, 23 Nov 2024 05:25 PM
share Share

आयुष्मान कार्ड बनाने वाले मथुरा जन सेवा केंद्र द्वारा एक महिला अधिवक्ता सहित तीन लोगों के फर्जी तरीके से आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शांति नगर निवासी रेखा यादव एडवोकेट द्वारा दर्ज करायी रिपोर्ट में कहा है कि 09 नवंबर को उन्होंने (रेखा यादव ने), रुकमणि विहार निवासी दुर्गेश चौधरी और वेस्ट प्रताप नगर निवासी शिवकुमार ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रेषित किया था, जिस पर सीएमओ ने इस प्रकरण की जांच डीपीसी/डीओएम आयुष्मान भारत योजना से कराई गई। जांच आख्या से सहमत होते हुए अवगत कराया गया है कि प्रकरण में तीनों शिकायतकर्ता रेखा यादव, दुर्गेश चौधरी और शिव कुमार के फर्जी तरीके से आयुष्मान कार्ड सम्बंधित एजेंट जन सेवा केन्द्र व इसके संचालक दिनेश शर्मा आदि द्वारा बनवाये गये हैं। शिकायतकर्ताओं द्वारा की गयी उक्त शिकायत सही पाई गई। रेखा यादव और अन्य ने इस मामले में फर्जी तरीके से धोखाधड़ी कर आयुष्मान कार्ड बनाने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें