Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsFraud Case 1 5 Crore Embezzled in Assam Factory Investment Scam

फैक्ट्री दिलाने के नाम पर 1.5 करोड़ की ठगी, रिपोर्ट दर्ज

Mathura News - शिकायतकर्ता ने अपने सीए व उसके साथियों पर लगाया आरोप फैक्ट्री दिलाने के नाम पर 1.5 करोड़ की ठगी, रिपोर्ट दर्जफैक्ट्री दिलाने के नाम पर 1.5 करोड़ की ठगी,

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSun, 12 Jan 2025 01:43 AM
share Share
Follow Us on

असम में एक फैक्ट्री दिलाने के नाम पर डेढ़ करोड़ की ठगी कर लिये जाने के मामले में शुक्रवार को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता ने अपने सीए और उसके साथियों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस शिकायतकर्ता को टरकाती रही, जिसके बाद एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है। शिवेशकृष्ण पुत्र रामस्वरूप मिश्रा निवासी कृष्णा धाम, हरिवंश नगर की तहरीर पर 10 जनवरी को दर्ज हुए मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि उनके खातों की देखभाल और लेखा परीक्षण का काम सीए हिमांशु गुप्ता निवासी राधानगर, निकट होटल मधुवन, कृष्णानगर द्वारा 2016-2017 से किया जा रहा है। इसलिए उन्हें फंड की जानकारी थी। हिमांशु ने अपने मित्र सीए रणधीर सिंह निवासी सातवां ऐवन्यू, गौर सिटी, ग्रेटर नोएडा से मुलाक़ात कराई और दोनों ने हेमप्रभा देवी के पुथीमारी, लौकुरी, थाना कमालपुर, केंदुकोना, कामरूप, असम स्थित व्यापार मैसर्स एस एंड के इंडस्ट्री में निवेश करने के लिये प्रेरित किया। सितंबर 2023 में दोनों ने दिल्ली ले जाकर हेमप्रभा देवी और उसके पुत्र विवेक, सीए मनीष जैन और सलाहकार एनके जैन से वार्ता कराई।

यहां बताया गया कि हिमांशु भी इसमें निवेश कर रहे हैं। 16 अक्तूबर 2023 को एक करोड़ रुपया यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खाते से हेमप्रभा देवी की फर्म को भेज दिया। जब लिखित अनुबंध के लिए कहा गया तो ये लोग असम ले गये। वहां 100 रुपये के स्टाम्प पर हस्ताक्षर कराये और अपने भी हस्ताक्षर किये, जिसमें मिथ्या तौर पर यह अंकित कर दिया कि हिमांशु ने भी एक करोड़ रुपये दिये हैं। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने अपने हिस्से के शेष 50 लाख रुपये का पीएनबी खाता का चेक वहीं दे दिया। इसके बाद इन लोगों धीरे-धीरे बात करना बंद कर दिया। शक होने पर जब हिमांशु से बात की तो उसने बताया कि हेमप्रभा की कोई रिफाइनरी नहीं है। तुम्हारा रुपया हड़पने को यह पूरा प्रपंच रचा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें