Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराFraud Arrested for Selling Land Using Fake Identity and Bank Account

छह लाख की जालसाजी करने वाला गिरफ्तार

मांट थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने खुद को सुरेश भाटी का बेटा बताकर जमीन बेची। जालसाज ने फर्जी नाम से बैंक खाता खोलकर छह लाख रुपये जमा कराए। पुलिस ने तीन अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराTue, 17 Sep 2024 06:47 PM
share Share

मांट थाना पुलिस ने जमीन बेचने के मामले में धोखाधड़ी व जालसाजी कर फर्जी नाम से बैंक खाता खुलवाकर छह लाख रुपये जमा कराने वाले को गिरफ्तार कर चालान किया है। बताते चलें कि थाना सुरीर के गांव डडीसरा में सुरेश भाटी की करीब दस बीघा जमीन का सौदा एक जालसाज ने खुद को सुरेश भाटी का बेटा बताते हुए किया था। आरोप है कि उसने जमीन को करीब 50 लाख में तय करते हुए 24 जुलाई को जमीन का बैनामा करने की बात की थी। 24 जुलाई को उसके साथी मांट आ गये थे। वहां खरीदारों को शक हुआ तो पूरा मामला खुला और एक खरीदार संजय निवासी राजा गढ़ी ने पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने उसी दिन तीन आरोपियों मोती सिंह, जितेंद्र व योगेश को जेल भेज दिया था। प्रेमपाल ने अपने आधार कार्ड में छेड़छाड़ करा कर अपनी जगह सुरेश भाटी नाम लिखवा लिया और खैर की एक बैंक में खाता खुलवा कर उसमें खरीदारों से छह लाख रुपये जमा करा लिए थे। कस्बा चौकी प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि प्रेमपाल को सोमवार रात टैंटीगांव अंडरपास के समीप से गिरफ्तार कर चालान किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें