Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराFour thousand widows in the Prem Mandir did the banquet

प्रेम मंदिर में चार हजार विधवा माताओं ने किया भोज

वृंदावन। प्रेम मंदिर में जगद्गुरु कृपालु परिषत् द्वारा विधवा भोज का आयोजन किया गया। जिसमें चार हजार विधवा माताओं ने भोज ...

हिन्दुस्तान टीम मथुराTue, 27 Nov 2018 08:26 PM
share Share

प्रेम मंदिर में जगद्गुरु कृपालु परिषत् द्वारा विधवा भोज का आयोजन किया गया। जिसमें चार हजार विधवा माताओं ने भोज किया। उन्हें उपयोगी सामान और वस्त्र वितरित किए। मंगलवार को भोज का शुभारंभ करते हुए जगद्गुरु कृपालु परिषत् की अध्यक्षा डॉ विशाखा त्रिपाठी, डॉ श्यामा त्रिपाठी एवं डॉ कृष्णा त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान समय में परिषत् द्वारा नि:स्वार्थ भाव से निरन्तर समाज सेवा के कार्य किए जा रहे हैं। परिषत् की इस सेवा भावना के एकमात्र प्रेरक जगद्गुरु कृपालु महाराज हैं। उन्होंने कहा कि महाराजश्री ने केवल दिव्य भगवदीय ज्ञान से सम्पूर्ण भूमण्डल को आलोकित किया है। ब्रज में निवास कर रही चार हजार विधवाओ माताओं को निम्त्रिरत किया गया। विधवाओं का आदर भाव से स्वागत किया गया एवं उनके चरण-प्रक्षालन के उपरान्त उन्हें भोजन स्थल तक ले जाया गया। उन्हें सम्मानपूर्वक भोजन कराया एवं दैनिक उपयोगी वस्तुयें प्रदान की गयीं। इस अवसर पर प्रेम मंदिर के सचिव कामता प्रसाद वर्मा एवं अजय त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें