प्रेम मंदिर में चार हजार विधवा माताओं ने किया भोज
वृंदावन। प्रेम मंदिर में जगद्गुरु कृपालु परिषत् द्वारा विधवा भोज का आयोजन किया गया। जिसमें चार हजार विधवा माताओं ने भोज ...
प्रेम मंदिर में जगद्गुरु कृपालु परिषत् द्वारा विधवा भोज का आयोजन किया गया। जिसमें चार हजार विधवा माताओं ने भोज किया। उन्हें उपयोगी सामान और वस्त्र वितरित किए। मंगलवार को भोज का शुभारंभ करते हुए जगद्गुरु कृपालु परिषत् की अध्यक्षा डॉ विशाखा त्रिपाठी, डॉ श्यामा त्रिपाठी एवं डॉ कृष्णा त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान समय में परिषत् द्वारा नि:स्वार्थ भाव से निरन्तर समाज सेवा के कार्य किए जा रहे हैं। परिषत् की इस सेवा भावना के एकमात्र प्रेरक जगद्गुरु कृपालु महाराज हैं। उन्होंने कहा कि महाराजश्री ने केवल दिव्य भगवदीय ज्ञान से सम्पूर्ण भूमण्डल को आलोकित किया है। ब्रज में निवास कर रही चार हजार विधवाओ माताओं को निम्त्रिरत किया गया। विधवाओं का आदर भाव से स्वागत किया गया एवं उनके चरण-प्रक्षालन के उपरान्त उन्हें भोजन स्थल तक ले जाया गया। उन्हें सम्मानपूर्वक भोजन कराया एवं दैनिक उपयोगी वस्तुयें प्रदान की गयीं। इस अवसर पर प्रेम मंदिर के सचिव कामता प्रसाद वर्मा एवं अजय त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।