फूड विभाग की कार्यवाही से दूसरे दिन भी बाजार बंद
फूड विभाग की कार्यवाही से दूसरे दिन भी बाजार बंदफूड विभाग की कार्यवाही से दूसरे दिन भी बाजार बंदफूड विभाग की कार्यवाही से दूसरे दिन भी बाजार बंदफूड वि
खाद्य सुरक्षा विभाग ने कुट्टू आटा मामले में खाद्य विक्रेताओं को नोटिस दिए हैं। जिसमें उनसे जवाब मांगा गया है। अन्यथा की स्थितित में इनके लाइसेंस-पंजीकरण समाप्त कर दिए जाएंगे। विभागीय अधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्र में अलर्ट हैं। वहीं फूड विभाग की कार्रवाई से फरह में दूसरे दिन भी बाजार बंद रहा। बता दें कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के व्रत में कुटू का आटा खाने से सोमवार देर रात फरह कस्बा के अलावा क्षेत्र के परखम, बरौदा, मेघपुर, मिर्जापुर, मखदूम, दौलतपुर, रहीमपुर, कोह, मुस्तफाबाद, खैरट, शाहपुर आदि गांवों के 141 से अधिक लोगों को फ़ूड प्वाइजनिंग की शिकायत हुई। जिसके बाद प. दीनदयाल उपाध्याय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा कस्बा के निजी डॉक्टरों के यहां मरीजों की लाइन लग गई। मरीजों की संख्या बढ़ने पर डॉक्टरों के भी हाथ पांव फूल गए थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह द्वारा फरह आकर डॉक्टरों की टीम बुलाई गई और स्वयं व्यवस्था संभाली गई। गंभीर मरीजों को मथुरा, आगरा रेफर कराया गया। मंगलवार रात तक सरकारी अस्पताल फरह में मरीजो के आने का क्रम जारी रहा था। जब मरीजों का आना थमा तो डॉक्टरों ने राहत की सांस ली।
इस मामले में फूड विभाग ने कार्रवाई की। बुधवार को सहायक आयुक्त खाद्य धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि संबंधित कुट्टू आटा कारोबारियों को नोटिस भेजे जा रहे हैं। नियमानुसार कार्रवाई भी होगी। वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में दुकानदारों को जागरूक कर रहे हैं कि सही एवं ताजे खाद्य पदार्थ की बिक्री करें।
इधर महर्षि दयानन्द सरस्वती जिला अस्पताल में फूड प्वाइजनिंग से पीड़ित मरीजों के स्वास्थ्य पर चिकित्सक नजर रखे हुए हैं। सही मरीजों की छुट्टी भी की जा रही है। आधा दर्जन से अधिक मरीजों की अस्प्ताल से छुट्टी कर दी गई है। सीएमएस डा. मुकुंद बंसल के अनुसार मरीजों का स्वास्थ्य ठीक है। डा. अमन कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य ठीक होने पर आधा दर्जन से अधिक मरीज घर भेज दिए गए हैं। सीएमओ डा. एके वर्मा के अनुसार अधीनस्थों से रिपोर्ट मांगी गई है।
फरह केंद्र अधीक्षक डा. रामवीर सिंह ने बताया कि फरह अस्पताल में कुल 141 फ़ूड प्वाइजनिंग के महिला, बच्चे व पुरुष भर्ती हुए थे। जिनमें से 53 मरीजों को मथुरा जिला अस्पताल, सौ शैया अस्पताल के अलावा आधा दर्जन मरीजों को एसएन अस्पताल आगरा रेफर किया गया था। उपचार के बाद बुधवार दोपहर तक अधिकांश मरीज सही हो गए, जिन्हें घर भेजा जा चुका है। बताया कि बुधवार दोपहर को फरह सीएचसी पर फूड प्वाइजनिंग के मात्र पांच मरीजों का ही इलाज जारी था। इसके अलावा मथुरा व आगरा में इलाज करा रहे अन्य अधिकांश मरीजों को भी छुट्टी मिल चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।