यमुना एक्सप्रेस वे पर डबल डेकर बस में आग, यात्री सुरक्षित
यमुना एक्सप्रेस वे पर रविवार रात एक डबल डेकर बस में आग लग गई। बस दिल्ली से बिहार के सुपौल जा रही थी। समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। चालक की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना टल गई। दमकल ने आग...
यमुना एक्सप्रेस वे पर रविवार रात दिल्ली से बिहार जा रही एक डबल डेकर बस में अचानक आग लग गई। समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। जब तक दमकल पहुंचती बस धू-धूकर पूरी तरह जल चुकी थी। यह हादसा सादाबाद क्षेत्र में माइल स्टोन 143 के पास रात करीब 8 बजे हुआ। दिल्ली से बिहार के सुपौल जा रही डबल डेकर बस (बीआर 50 पी 6819) माइल स्टोन के करीब पहुंची ही थी कि उसके ड्राइवर को बगल से गुजर रहे लोगों ने बस में आग लगने का इशारा किया। चालक ने बस को रोका तो देखा बस के ऊपरी हिस्से से आग उठ रही थी। तुरंत यात्रियों को सूचना दी गई। उनमें हड़कंप मच गया। बस के ऊपरी फ्लोर में बैठे यात्री तो बुरी तरह घबरा उठे थे। गनीमत यह रही कि बस के पूरी तरह आग में घिरने से पहले ही सभी यात्री बस से बाहर आ गए थे। ड्राइवर की सूछबूझ भी यहां काम आई। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। इस पर जेपी की फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। कुछ ही देर में मौके पर बलदेव पुलिस भी पहुंच गई। इस दौरान एक्सप्रेस वे पर करीब एक घंटा ट्रैफिक भी प्रभावित रहा।
सीओ महावन भूषण वर्मा ने बताया यमुना एक्सप्रेस वे पर आगजनी की घटना सादाबाद क्षेत्र में हुई है। बस दिल्ली से सुपौल बिहार जा रही थी। बस की छत के ऊपरी हिस्से में आगजनी की जानकारी होते ही बस रोक दी गई। सभी सवारियां सुरक्षित उतर गईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।