पीली पोखर स्थित आश्रम में लगी आग, धुएं से 17 साधु अचेत
दमकलकर्मियों ने आग पर पाया काबूपीली पोखर स्थित आश्रम में लगी आग, धुएं से 17 साधु अचेतपीली पोखर स्थित आश्रम में लगी आग, धुएं से 17 साधु अचेत
बरसाना स्थित प्रियाकुंड पीली पोखर स्थित आश्रम में मंगलवार की देर रात आग लग गई। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग के धुएं से 17 साधु अचेत हो गए। जिन्हें दमकलकर्मियों ने किसी प्रकार बाहर निकाला। सीएफओ नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि रात 11:10 बजे प्रियाकुंड स्थित आश्रम में आग की सूचना मिली थी। राधा अष्टमी पर्व पर बरसाना में ड्यूटीरत एक फायर टेंडर, दो फायर बाइक, 01 फायर क्विक रिस्पांस व्हीकल को तत्काल घटनास्थल पर भेजा गया। आग आश्रम में भूतल की दुछत्ती पर रखे कंडों में सुलग रही थी, जिस कारण पूरे आश्रम में धुआं भर गया था। जिसे निकालने के लिए फायर सर्विस यूनिट ने ब्रेकिंग टूल्स की मदद से भवन में वेंटिलेशन किया। होजरील व होज़ के माध्यम से फायर टेंडर, फायर बाइक एवं फायर क्विक रिस्पांस व्हीकल की सहायता से आग को बुझाना शुरू किया। अग्निशमन कार्य के दौरान भूतल व प्रथम तल पर कुछ बुजुर्ग व्यक्ति धुएं से छिपे हुए थे, जो बुरी तरीके से खांस रहे थे। कुछ अचेत अवस्था में सो रहे थे। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने तत्काल 2 रेस्क्यू टीम बनाते हुए 55 से 85 वर्ष उम्र के लगभग 17 लोगों को सकुशल भवन से बाहर निकाला।
भीषण हो सकती थी आग
जिस भवन में आग लगी वहां प्रसाद इत्यादि को बनाने के लिए स्टोर व रसोई घर में एलपीजी सिलिंडर रखे हुए थे। दमकलकर्मियों ने समय रहते भवन से उन्हें बाहर निकाला और आग को पूर्ण रूप से बुझाया। भवन अधिभोगी लक्ष्मण दास व राम रूप दास महाराज ने बताया कि परमहंस त्यागी आश्रम प्रियाकुंड पीली पोखर बरसाना में संभवत: शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सीएफओ नरेंद्र प्रताप सिंह, आलोक कुमार अग्निशमन द्वितीय अधिकारी कोसीकलां व अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।