आईटीआई के छात्रों को दी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना की जानकारी
Mathura News - राजकीय आईटीआई में आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में वित्तीय साक्षरता केंद्र के इंचार्ज अमित चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की जानकारी दी। इस योजना के तहत युवा स्वरोजगार के लिए पांच लाख रुपए तक...
वित्तीय साक्षरता केंद्र के इंचार्ज अमित चतुर्वेदी द्वारा राजकीय आईटीआई में जिला ग्राम उद्योग विभाग द्वारा आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की जानकारी दी। बताया कि स्वरोजगार स्थापित करने के लिए युवा इस योजना में शामिल हों। इसमें पांच लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं, जिसकी ब्याज का भुगतान सरकार करेगी। आपको अपना उद्योग चार साल तक चलाना है। आप पर कौशल विकास प्रशिक्षण या किसी अन्य सरकारी प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र होना चाहिए। पहले से किसी अन्य सरकारी योजना में अनुदान योजना का लाभ न लिया हो। साथ ही डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड से बचने की जानकारी स्टूडेंट को दी। इस कार्यक्रम में अनिल अग्रवाल जिला ग्राम उद्योग अधिकारी, शिवराज, मनीष के अलावा आईटीआई कर्मी एवं छात्रों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।