नाबालिग को ले जाते भागवताचार्य को परिजनों ने पकड़ा
Mathura News - राया। थाना अंतर्गत एक गांव निवासी नाबालिग अचानक गायब हो गयी। इसकी जानकारी होने पर परिजनों ने तलाश की तो पता चला कि उसे एक भागवताचार्य ले गया...
थाना अंतर्गत एक गांव निवासी नाबालिग अचानक लापता हो गयी। इसकी जानकारी होने पर परिजनों ने तलाश की तो पता चला कि उसे एक भागवताचार्य ले गया है। पीछा करके नाबालिग को बरामद कर परिजनों ने भागवताचार्य को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपी का चालान किया है।
थाना राया क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग किशोरी शनिवार तड़के घर से लापता हो गयी थी। घर में जगार होने पर जब किशोरी नहीं दिखी तो परिजनों को चिंता हुई तो उसके भाई व उसकी गांव में ही तलाश की। तभी एक पड़ोसी ने परिजनों को बताया कि उनकी लड़की को राया में सादाबाद रोड निवासी भागवताचार्य अपने साथ पैदल ले जाते देखा था। इसके बाद किशोरी का भाई व पड़ोसी उसकी तलाश में राया की ओर गये। वहां कई लोगों को फोटो दिखाकर जानकारी की तो पता चला कि यह किशोरी एक युवक के साथ रेलवे स्टेशन की ओर गयी है। परिजन तुरंत रेलवे स्टेशन के समीप ऑटो स्टैंड पर गये तो किशोरी और आरोपी युवक भागवताचार्य ऑटो रिक्शा में बैठकर मथुरा की ओर जाने वाले थे। परिजन इन्हें पकड़ कर थाने ले गये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।