Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsFalse Kidnapping Alarm Sadhu Misunderstood During Market Visit in Retiya

बालिका उठाने के शक में पकड़े साधु वेषधारी की धुनाई

Mathura News - कस्बा स्थित रेतिया बाजार में मंगलवार सुबह बालिका के अपहरण करने के शक में साधु वेषधारी युवक को लोगों ने पकड़ लिया। उसकी जमकर मजामत करते हुए पुलिस को सौ

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराWed, 15 Jan 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on

राया। कस्बा स्थित रेतिया बाजार में मंगलवार सुबह बालिका के अपहरण करने के शक में साधु वेशधारी युवक को लोगों ने पकड़ लिया। उसकी जमकर मजामत करते हुए पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने उससे पूछताछ करने के बाद हिदायत देकर छोड़ दिया। मंगलवार सुबह रेतिया बाजार की गली बट्टूमल में मनीष गुप्ता के घर पर तीन साधु वेशधारी पहुंचे। भिक्षा मांगते समय वे मनीष की दो साल की बेटी से बातें करने लगे और अंदर घुस गए। यह देख मनीष ने समझा कि वह उसकी बालिका को उठाने आए हैं और उसने शोर मचा दिया। शोर मचते देख वह भागने लगे। इस पर लोगों ने पीछा कर एक साधु वेषधारी को कटरा बाजार में पकड़ लिया। इसकी जानकारी होने पर आसपास के लोगों ने उसकी धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया। प्रभारी निरीक्षक राया अजय कौशल ने बताया कि मनीष को गलतफहमी हो गयी थी। साधु वेषधारी युवक नगला सपेरा सुरीर का था, वह हर साल त्योहार पर मांगने आता है। पूछताछ के बाद के बाद उसे हिदायत देकर छोड़ दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें