Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराFake Railway Officer Caught Traveling Free in AC Coach of Prayagraj Express

प्रयागराज एक्सप्रेस में पकड़ा गया फर्जी रेलवे अधिकारी

प्रयागराज एक्सप्रेस के एसी कोच में रेलवे के फर्जी अधिकारी को मथुरा के टिकट चेकिंग स्टाफ ने पकड़ा। वह बिना टिकट यात्रा कर रहा था और खुद को रेलवे बोर्ड का बड़ा अधिकारी बताता था। चेकिंग स्टाफ की सतर्कता...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSat, 23 Nov 2024 10:02 PM
share Share

प्रयागराज एक्सप्रेस के एसी कोच में मुफ्त यात्रा कर रहे रेलवे के फर्जी अधिकारी को मथुरा के टिकट चेकिंग स्टाफ ने पकड़ा है। उन्होंने उसे कार्रवाई के लिए आरपीएफ के हवाले कर दिया। प्रयागराज एक्सप्रेस में शनिवार को मथुरा के टिकट चेकिंग मुकेश मीना व राजेश मीना ने एक्जीक्यूटिव क्लास में बिना टिकट यात्रा कर रहे एक व्यक्ति से टिकट मांगा। इस पर उसने खुद को रेलवे बोर्ड का बड़ा अधिकारी बताते हुए रौब जमाने का प्रयास किया। उसके साथ पांच अन्य लोग भी कोच में थे। वह कानपुर से मथुरा तक सफर कर रहे थे। चेकिंग स्टाफ को उसकी बातों पर शक हुआ। उन्होंने उसे पकड़ लिया और वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी। ट्रेन जब इटावा पहुंची तो चेकिंग स्टाफ ने उसे जीआरपी के हवाले कर दिया। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि डीआरएम व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि एसी कोच में मुफ्त की यात्रा करने वाला फर्जी अधिकारी पकड़ में आ गया। जीआरपी उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें