प्रयागराज एक्सप्रेस में पकड़ा गया फर्जी रेलवे अधिकारी
प्रयागराज एक्सप्रेस के एसी कोच में रेलवे के फर्जी अधिकारी को मथुरा के टिकट चेकिंग स्टाफ ने पकड़ा। वह बिना टिकट यात्रा कर रहा था और खुद को रेलवे बोर्ड का बड़ा अधिकारी बताता था। चेकिंग स्टाफ की सतर्कता...
प्रयागराज एक्सप्रेस के एसी कोच में मुफ्त यात्रा कर रहे रेलवे के फर्जी अधिकारी को मथुरा के टिकट चेकिंग स्टाफ ने पकड़ा है। उन्होंने उसे कार्रवाई के लिए आरपीएफ के हवाले कर दिया। प्रयागराज एक्सप्रेस में शनिवार को मथुरा के टिकट चेकिंग मुकेश मीना व राजेश मीना ने एक्जीक्यूटिव क्लास में बिना टिकट यात्रा कर रहे एक व्यक्ति से टिकट मांगा। इस पर उसने खुद को रेलवे बोर्ड का बड़ा अधिकारी बताते हुए रौब जमाने का प्रयास किया। उसके साथ पांच अन्य लोग भी कोच में थे। वह कानपुर से मथुरा तक सफर कर रहे थे। चेकिंग स्टाफ को उसकी बातों पर शक हुआ। उन्होंने उसे पकड़ लिया और वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी। ट्रेन जब इटावा पहुंची तो चेकिंग स्टाफ ने उसे जीआरपी के हवाले कर दिया। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि डीआरएम व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि एसी कोच में मुफ्त की यात्रा करने वाला फर्जी अधिकारी पकड़ में आ गया। जीआरपी उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।