फर्जी ईडी अधिकारी मामले में मुख्य आरोपी भेजा जेल
Mathura News - गोविन्दनगर पुलिस ने फर्जी ईडी अधिकारी बनकर सराफ के यहां लूट का प्रयास करने वाले मुख्य आरोपी अंकुर चौधरी को गिरफ्तार किया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद किया गया। आरोपी को अदालत में पेश...
थाना गोविन्दनगर पुलिसने फर्जी ईडी अधिकारी बन सराफ के यहां लूट का प्रयास करने वाले गैंग के मुख्य आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया गया है। कार्यवाहक थाना प्रभारी गोविन्दनगर अजय कुमार सिंह, स्वाट प्रभारी अभय शर्मा, उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने सोमवार दोपहर करीब पौने तीन बजे फर्जी ईडी अधिकारी बन कर राधा ऑर्चिड कालोनी, मसानी रोड निवासी सराफ अश्वनी अग्रवाल के यहां लूट का प्रयास करने के आरोप में वांछित चल रहे मुख्य आरोपी अंकुर चौधरी निवासी गोंगा, राया, हाल निवासी सेक्टर- 74, सुपरटेक केपटाउन सीएस-7 नोएडा, गौतमबुद्धनगर को कल गिरफ्तार किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।