Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsEmphasis on attentive arrangements before voting

मतदान से पहले व्यवस्थाएं चौकस करने पर जोर

Mathura News - मथुरा। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान की तैयारियों के संबंध में जोनल एवं सेक्टर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराTue, 27 April 2021 06:10 PM
share Share
Follow Us on

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान की तैयारियों के संबंध में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने-अपने क्षेत्रों में पहुंचकर सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए हैं। चुनाव के लिए 19 जोनल एवं 119 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। जनपद में 860 मतदान केंद्र एवं 2155 बूथों पर मतदान 29 अप्रैल को सुबह 07 बजे से सुबह 06 बजे तक किया जायेगा।

कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने कहा है कि चुनाव में आचार संहिता का शत-प्रतिशत पालन कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी समन्वय बनाकर चुनाव को सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। डीएम ने सभी चुनाव में लगे मजिस्ट्रेटों को मय वाहन सहित 28 अप्रैल 2021 को समय से अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुचने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि संबंधित थानों पर सम्पर्क कर पर्याप्त पुलिस बल तथा चुनाव में बाहर से आये अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी समय से लगाना सुनिश्चित करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ब्रजेश कुमार, उप जिलाधिकारी सदर क्रान्ति शेखर सिंह, गोवर्धन राहुल यादव, महावन कृष्णा नन्द तिवारी, छाता हनुमान प्रसाद मौर्य सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें