आधा सैकड़ा से अधिक गांवों की बिजली बाधित,छाया अंधकार
बारिश के चलते आधा सैकड़ा से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। शहरी क्षेत्र में भी जलभराव एवं ब्रेक डाउन के चलते सप्लाई प्रभावित थी। बारिश रूकने के बाद सुधार कार्य शुरू कराया...
बारिश के चलते आधा सैकड़ा से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। शहरी क्षेत्र में भी जलभराव एवं ब्रेक डाउन के चलते सप्लाई प्रभावित थी। बारिश रुकने के बाद सुधार कार्य शुरू कराया गया।
शुक्रवार शाम आई तेज बरसात का असर बिजली विभाग पर भी पड़ा। फरह एवं ओल हाईटेंशन लाइन में ब्रेक डाउन होने से पोषित गांवों की बिजली आपूर्ति देर रात तक बाधित थी। इसके अलावा अन्य क्षेत्र भी प्रभावित रहे। सप्लाई सुचारू करवाई गई। इसके अलावा राया, मांट, कोसी, गोवर्धनन क्षेत्रों में भी समस्या रही। अधिकतर स्थानों की सप्लाई सुचारू हो गई थी।
इधर शहर के मयूर विहार, डैम्पीयर नगर एवं गुरुनानक नगर फीडर के अलावा होलीगेट अंदर की बिजली प्रभावित रही। डैम्पीयर नगर की बिजली चालू हो गई थी। एसडीओ कैंट अंशुल शर्मा रात तक जानकारी लेते रहे। जलभराव के कारण गुरुनानक नगर की सप्लाई बंद थी। संबंधित ट्रांसफार्मर को काट कर अन्य क्षेत्रों की सप्लाई सुचारू करवाने में एसडीओ कृष्णानगर रमेश सोनी लगे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।