Electricity Department Sets Up Camps for Consumers in Mathura ग्रामीण क्षेत्रों में आज लगेंगे बिजली कैंप , Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsElectricity Department Sets Up Camps for Consumers in Mathura

ग्रामीण क्षेत्रों में आज लगेंगे बिजली कैंप

Mathura News - मथुरा में बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए गांव-गांव में कैंप लगाने का निर्णय लिया है। इन शिविरों का उद्देश्य लंबित विद्युत बिलों का त्वरित निस्तारण करना है। उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराThu, 15 May 2025 05:29 AM
share Share
Follow Us on
ग्रामीण क्षेत्रों में आज लगेंगे बिजली कैंप

मथुरा। उपभोक्ताओं की सुविधार्थ बिजली विभाग ने गांव-गांव में कैंप लगाने का निर्णय लिया है। गुरुवार को विद्युत वितरण मण्डल-द्वितीय द्वारा सिहोरा (रावल), गोवर्धन (लक्ष्मीनगर), कल्याणपुर (पानीगांव), नगला लोका (पचावर), अन्नौजा (राया), बाढ़ैन (नीमगांव), थोक विंदावनी (सोनई), प्रेमनगर (मांट), आशागढ़ी (मांट तहसील), राजागढ़ी (सूरिर), बदनपुर (खायरा), रामनगला (नौहझील), मडुआका (मानगढ़ी), चिंदौली (सकटपुर), अदलढूई (बाजना), जटपुरा (पचावर) इत्यादि क्षेत्रों में कैंप लगाए जाएंगे। देहात के एसई सुरेश कुमार सनोरिया के अनुसार इन शिविरों का उद्देश्य उपभोक्ताओं को अपने लंबित विद्युत बिलों का त्वरित निस्तारण करने की सुविधा प्रदान करना है। सभी उपभोक्ताओं से अपील है कि वे इन शिविरों में आकरअपने बकाया विद्युत बिल का भुगतान करें तथा विभागीय कार्य में सहयोग प्रदान करें।

बिल गलत है तो सही कराएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।