Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsElection for Block Development Council Chief in Baldev Begins Voting on August 22

क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद के लिए दो महारथी चुनाव मैदान में

Mathura News - विकास खंड बलदेव में क्षेत्र पंचायत प्रमुख के पद का निर्वाचन शुरू हो गया है। मंगलवार को नामांकन हुआ और प्रीक और अजीत ने नामांकन दाखिल किया। जांच में उनके नामांकन सही पाए गए। मतदान और मतगणना 22 अगस्त को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराWed, 21 Aug 2024 12:27 AM
share Share
Follow Us on

विकास खंड बलदेव में रिक्त हुए क्षेत्र पंचायत प्रमुख का निर्वाचन होने जा रहा है। चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मंगलवार को बलदेव क्षेत्र पंचायत प्रमुख के अनारक्षित पद के लिए बलदेव विकास खंड सभागार में नामांकन हुआ। मंगलवार को सुबह से ही नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। चुनाव प्रक्रिया के पहले ही दिन ब्लाक सभागार में गहमा गहमी रही। सुबह 10 बजे से शुरू हुई चुनाव प्रक्रिया में क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद के लिए बलदेव निवासी प्रीक और अजीत ने नामांकन किया। बाद में नामांकन पत्रों की जांच की गई। निर्धारित समय में की गई जांच में इन दोनों के नामांकन सही पाए गए। अब इन दोनों प्रत्याशियों के लिए मतदान और मतगणना 22 अगस्त गुरुवार को होगी। मतगणना के बाद ही नए क्षेत्र पंचायत सदस्य की घोषणा की जाएगी। यह प्रक्रिया भी बलदेव विकास खंड सभागार में ही आयोजित होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें