घंटों मशक्कत के बाद पकड़ में आया सांड़
Mathura News - राया में शनिवार शाम मोहल्ला शिवपुरी में आवारा सांड़ ने 65 वर्षीय कैलाश चंद्र को पटक कर मार डाला। रविवार को नगर पंचायत कर्मियों और लोगों ने घंटों की मेहनत के बाद सांड़ को पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया।
राया। थाना अंतर्गत शनिवार शाम मोहल्ला शिवपुरी में युवक को सांड़ ने पटक ने पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। रविवार सुबह नगर पंचायत कर्मियों ने लोगों के सहयोग से सांड़ को घंटों की मेहनत मशक्कत के बाद पकड़ा। मोहल्ला शिवपुरी निवासी कैलाश चंद्र उर्फ गटूआ उम्र 65 वर्ष शाम के समय घर पर बैठा था, तभी आवारा गोवंश ने पटक दिया जिस से मौकै ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। चेयरमैन राजकुमार अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन राकेश शर्मा, भूपेश अग्रवाल, अरविंद शर्मा आदि भी मौके पर पहुंच गए। घटना के अगले दिन नगर पंचायत कर्मियों ने लोगों के सहयोग से सांड़ को काफी मशक्कत के बाद पकड़ा। इस दौरान घटनाक्रम को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। सांड़ को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।