Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराElderly Devotee from Haryana Dies Due to Suffocation in Crowded Banke Bihari Temple

बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ के कारण श्रद्धालु की मौत

रविवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र के 68 वर्षीय मानचंद की ठाकुर बाँकेबिहारी महाराज मंदिर में दम घुटने से मृत्यु हो गई। भीड़ के दबाव में सांस न ले पाने के कारण वे बेहोश हो गए थे। डॉक्टरों ने उन्हें मृत...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSun, 18 Aug 2024 02:45 PM
share Share

ठाकुर बाँकेबिहारी महाराज के दर्शन करने आये हरियाणा के बुजुर्ग श्रद्धालु की रविवार को मृत्यु हो गई। मंदिर के अंदर भीड़ के दबाव में सांस न ले पाने के कारण दम घुटने की बात सामने आ रही है। रविवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र स्थित गांव शाहबाद निवासी 68 वर्षीय मानचंद पुत्र गोंदीराम परिचितों के साथ ठाकुर बाँकेबिहारी महाराज के दर्शन करने आये थे। मंदिर के अंदर भीड़ अधिक थी। जिसमें उन्हें सांस लेने में परेशानी हुई और बेहोश हो गये। सुरक्षाकर्मी उन्हें मंदिर पर मौजूद डॉक्टरों के पास लेकर गये, जहां से सौ शैय्या अस्पताल के लिये रेफर कर दिया। मानचंद के साथ आये पवन कुमार शर्मा और पुलिसकर्मी मंदिर पर उपस्थित एम्बुलेंस के जरिये करीब 10:30 बजे अस्पताल लेकर आपहुंचे। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, प्रथम दृष्टया दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हुई हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें