बांके बिहारी मंदिर मार्ग से अतिक्रमण हटाए जाएंगे
ठाकुर बांके बिहारी मंदिर तक पहुंचने वाले मार्गों को सुगम बनाने के लिए प्रशासनिक कार्रवाई शुरू हो गई है। मथुरा वृंदावन नगर निगम और विकास प्राधिकरण ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाने का सर्वेक्षण किया।...
ठाकुर बांके बिहारी मंदिर तक पहुंचने वाले मार्ग को श्रद्धालुओं के लिए सुगम बनाने के के लिए प्रशासनिक हलचल बढ़ गईं हैं। मंगलवार को मथुरा वृंदावन नगर निगम और मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण ने संयुक्त टीम बनाकर वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर मार्ग का सर्वे किया है। दोनों विभाग संयुक्त अभियान चलाते हुए क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई करेंगे। मंगलवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अजीत सिंह के निर्देशन में मथुरा वृंदावन नगर निगम के अपर नगर आयुक्त सीपी पांडेय, लेखपाल अश्वनी पांडेय, वरिष्ठ लिपिक श्री गोपाल वशिष्ठ और मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के जेई दिनेश गुप्ता वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर क्षेत्र की गलियों का निरीक्षण करने पहुंचे। अधिकारियों ने विद्यापठ चौराहे से लेकर बांके बिहारी मंदिर तक मुख्य बाजार में हो रहे अतिक्रमण का आकंलन किया। इसके बाद मंदिर तक पहुंचने वाली सभी गलियों का सर्वे किया गया। बताया जा रहा है कि मंदिर को जोड़ने वाले सभी प्रमुख रास्तों से अतिक्रण हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।