Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराEffective Resolution of Public Complaints in Mathura-Vrindavan Commissioner Shashank Chaudhary Takes Action

संशोधित-संभव दिवस: 24 में से 18 शिकायतें मौके पर निस्तारित

वृंदावन में नगर आयुक्त पार्षदों की समस्याएं भी सुनीं-वृंदावन में नगर आयुक्त पार्षदों की समस्याएं भी सुनीं -क्यूआरटी टीम प्रत्येक वार्ड में दो-दो दिन क

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराTue, 3 Sep 2024 07:43 PM
share Share

जन शिकायतों पर प्रभावी ढंग से निस्तारण के लिए मंगलवार को संभव संतुष्टि एवं समृद्धि के अंतर्गत नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने वृंदावन स्थित नगर निगम सभागार में एवं अपर नगर आयुक्त रामजी लाल ने मथुरा स्थित नगर निगम सभागार में प्रातः जनता की समस्याएं सुनीं। वृंदावन में जनसुनवाई में पार्षदों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं रखीं, जिनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए। मंगलवार को वृंदावन जोन कार्यालय में संभव दिवस में पहुंचे नगर आयुक्त से मधुवन कालोनी के निवासियों द्वारा सड़क, सीवर एवं रोड आदि की समस्याओं को रखा गया। नगर आयुक्त ने प्राथमिकता पूर्वक सीवर डाले जाने और सीवर की समस्या हेतु दिशा-निर्देश दिए। साथ ही पार्षदों द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया। नगर आयुक्त ने निर्णय लिया कि वार्ड वाइज सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जायेगा। वार्डो में तत्काल सफाई व्यवस्था के लिए क्यूआरटी टीम भी बनाई गयी। क्यूआरटी टीम प्रत्येक वार्ड में दो-दो दिन सफाई से सम्बन्धित कार्यो का सम्पादन करेगी। जनसुनवाई में नगर निगम मथुरा-वृन्दावन में कुल 24 शिकायत प्राप्त हुईं, जिसमें 18 शिकायतों का निस्तारण टीम को भेजकर तत्काल करा दिया गया। शेष लंबित 6 शिकायतों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया गया। नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत कराया जाए।

वृंदावन जोन कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान उप सभापति मुकेश सारस्वत, पार्षद सुमित गौतम, शशांक शर्मा, घनश्याम चौधरी, श्रीमती मंजू, माधवी बघेल, सहायक नगर आयुक्त अनुज कौशिक, अधिशासी अभियन्ता सिविल रिजवान अहमद, अधिशासी अभियन्ता जल राम कैलाश, जोनल सेनेटरी अधिकारी महेश वर्मा, सहायक अभियन्ता जल नन्दकिशोर, अवर अभियन्ता सिविल अरूण कुमार, लिपिक राजेश रावत आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख