मिट्टी के डंफर की टक्कर से स्कूटी सवार तीन घायल
Mathura News - बलदेव, हिन्दुस्तान संवादमिट्टी के डंफर की टक्कर से स्कूटी सवार तीन घायलमिट्टी के डंफर की टक्कर से स्कूटी सवार तीन घायलमिट्टी के डंफर की टक्कर से स्कूट
थाना महावन के अंतर्गत महावन-जगदीशपुर मार्ग पर मिट्टी से भरे डंपर चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए स्कूटी में टक्कर मार दी। इसके चलते स्कूटी सवार महिला समेत तीन घायल हो गये। इसकी जानकारी होने पर राहगीरों ने तीनों को उपचार को भिजवाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है। पुलिस चालक की तलाश कर रही है। शुक्रवार शाम स्कूटी पर सवार महिला व दो किशोरी एक समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रही थीं। बताते हैं कि तभी रास्ते में गांव जगदीशपुर मार्ग पर मिट्टी से भरे डंपर चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए स्कूटी में टक्कर मार दी, इसके चलते स्कूटी सवार महिला वंदना के अलावा नाबालिग पूजा व मुस्कान घायल हो गयी। इसकी जानकारी पर परिजन मौके पर पहुंच गये। उन्होंने तीनों घायलों को तत्काल उपचार के लिये निजी अस्पताल में ले भर्ती कराया। इनकी हालत गंभीर है। बताते हैं कि घटना की जानकारी होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना महावन पहुंच कर हंगामा किया। उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सूचना के बाद भी पुलिस देरी से पहुंची और एम्बूलेंस नहीं पहुंची। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के समीप से होकर बना रहे नवनिर्माण बरेली हाईवे पर पीएनसी कंपनी का कार्य चल रहा है। इसके लिए मिट्टी से भरे डंपर रात और दिन दौड़ते हैं, इससे आए दिन दुर्घटना हो रही है। परिजनों ने करीब एक घंटे तक हंगामा किया। परिजनों का कहना है पुलिस पीएनबी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है। थाना प्रभारी डेजी पवांर ने बताया कि मिट्टी के डंपर को पकड़ लिया गया, इसका चालक मौके से भाग निकला है। उसकी तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।