Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsDuggemar bus driver runs into an ARTO car while checking

चेकिंग कर रहीं एआरटीओ की गाड़ी में टक्कर मार भागा डग्गेमार बस चालक

Mathura News - मथुरा/कोसीकलां। हरियाणा से सवारी भरकर ला रही एक डग्गेमार बस के चालक ने चेकिंग करने आई एआरटीओ की गाड़़ी मे टक्कर मार दी और मौका पाकर फरार हो गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSun, 23 May 2021 06:52 PM
share Share
Follow Us on

मथुरा/कोसीकलां। हरियाणा से सवारी भरकर ला रही एक डग्गेमार बस के चालक ने चेकिंग करने आई एआरटीओ की गाड़़ी मे टक्कर मार दी और मौका पाकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही परिवहन विभाग मे हड़कंप मच गया और आरएम, एटीआई समेत तमाम आला अधिकारी कोसी बाईपास पहुंच गए और डग्गेमारी कर रहे आधा दर्जन बसों को सीज कर दिया।

उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के कारण प्रदेश सरकार के आदेश पर यूपी से अन्य प्रांतों एवं अन्य प्रांतो से यूपी में परिवहन सेवा बंद है। जिसका फायदा उठाते हुए डग्गेमार वाहन चालक अपनी बसों को यूपी रोडवेज एवं हरियाणा रोडवेज के रंग मे रंगवाकर ज्यादा भाड़ा ले मथुरा, आगरा तक सवारियां ले जा रहे हैं। जिसकी सूचना परिवहन विभाग को काफी दिनों से मिल रहीं थीं। रविवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे शिकायत की जांच करने कोसी बाईपास पहुंची एआरटीओ नीलम ने एक बस को रोकने के प्रयास किया तो बस के चालक ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी और फरार हो गया। घटना में एआरटीओ बाल-बाल बच गईं। सूचना मिलते ही विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया और आरएम, एटीआई समेत तमाम आला अधिकारी कोसी बाईपास पहुंच गए और डग्गेमारी कर रहे आधा दर्जन बसों को सीज कर दिया।

मामले को लेकर जब आरएम मनोज कुमार पुनीर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पकड़ी गई बसों को सीज कर दिया गया है। अधिकारियों की जांच में उक्त सभी डग्गेमार बसें सफेदपोशों की बताई जा रही हैं।

बसें सीज होने पर पैदल हुए यात्री

बसें सीज होने पर इनमें सवार यात्री पैदल हो गए। अधिकारियों ने सवारियों को उतारकर बसों को सीज कर दिया। बसों से उतारी गई सवारियों भगवान भरोसे छोड़ दिया गया। सूचना पर पहुंचे नगर के समाज सेवियों ने यात्रियों को खाना एवं पेयजल उपलब्ध कराया और उन्हें जहां से सवारियां मुहैया हो सकती थीं इंतजाम कर पहुंचाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें